Saturday, October 13, 2012

Kumbh Mela 2013 कुम्भ मेला 2013

                                   कुंभ मेला ( महा कुंभ मेला )
                               KUMBH MELA


  • कुंभ मेला ( Kumbh Mela ) हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला मेला है , जिसमें कई तादार में हिंदू एक पवित्र नदी पर इकठे होते हैं और उस नदी में स्नान करते हैं.

  • कुंभ मेला " महा कुंभ मेला " के नाम से भी जाना जाता है.

  • कुंभ " का मतलब मटकी , जार या गमला होता है और " मेला " का मतलब इकठे   होना या मिलना बड़ी तादार में.

                                                        इतिहास ( HISTORY)

  • ये कहा जाता है की एक समय में दुरवासा मुनि के श्राप से देवताओं ने अपनी शक्ति खो दी थी.

  • अपनी शक्ति को दोबारा पाने के लिए वह भगवान ब्रह्मा और शिव की शरण में गये.

  • उन्होने ने सभी देवताओं को भगवान विष्णु के पास भेज दिया.

  • भगवान विष्णु ने देवताओं को एक दूध के समुद्र , जिसका नाम " शीर सागर " था , का मंथन करने के लिए कहा.

  • और उस मंथन से निकलने वाले अमृत का सेवन करने के लिए कहा.

  • यह काम देवता लोग अकेले नहीं कर सकते थे.

  • उन्हे असूरों के साथ मिलकर ही ये करना था , और इसके लिए उन्हे असूरों के साथ ये वादा करना पड़ा की मंथन से निकलने वाली चीज़ों को को वो बराबर बाँटेंगे.

  • लेकिन जैसे ही कुंभ भरा अमृत निकला , तो देवताओं और असूरों में लड़ाई छिड़ गयी , जो १२ दिनों ( इंसानी १२ साल ) ( human 12 years ) तक लगातार चलती रही.

  • इस लड़ाई के दौरान भगवान विष्णु एक औरत , मोहिनी मूर्ति के वेश में आए और उस कुंभ को धोखे से ले कर भाग गये.

  • जाते समय , उस कुंभ से अमृत की कुछ बूँदें धरती पर गिर गयी .

  • अमृत की ये बूँदें चार स्थानों पर गिरी जिनके नाम हैं --  अल्लाहाबाद ( Allahabab , Prayag )  , उज्जैन ( Ujjain ) , हरिद्वार ( Haridwar ) और नासिक
            ( Nashik ).

                                       ग्रहों से संबंध ( PLANETS )

  • कुंभ मेला अलग अलग जगह पर मनाना निर्भर करता है,  ब्रहस्पति ( Jupiter ) और सूरज  ( Sun ) की स्थिति पर.

  • जब दोनो ग्रह सिंह ( Leo ) राशि ( Sun sign ) में है, तो मेला नासिक में मनाया जाता है.

  • अगर सूरज मेश ( Aries ) राशि में है , तो मेला हरिद्वार में होगा.

  • जब ब्रहस्पति वृषब ( Tauras )  राशी में होता है और सूरज मकर ( Capricorn ) राशि होता है, तो मेला प्रयाग में मनाया जाता है.

  • और जब दोनो ग्रह वृश्चिक ( Scorpio ) राशि में होता हैं, तो मेला उज्जैन में मनाया जाता है.


                                         रीति रिवाज़

  • जैसे ऊपर बताया गया है , कुंभ मेला चार जगह पर मनाया जाता है

. अल्लाहाबाद ( प्रयाग ) (Allahabad, Prayag )
. हरिद्वार ( Haridwar )
. उज्जैन ( Ujjain )
. नासिक ( Nashik )

  • यह मेला तीन सालों बाद बारी बारी ( on rotation basis ) से इन चारों स्थानों पर लगता है.

  • इसलिए एक स्थान पर ये मेला १२ सालों ( 12 years ) के बाद आता है.

  • अर्ध कुंभ मेला :  यह मेला ६ सालों के बाद , दो स्थाओं पर ही लगता है -- अल्लाहाबाद और हरिद्वार.

  • पूर्ण कुंभ मेला -- ये मेला केवल प्रयाग में ही होता है हर १२ साल के बाद

  • महा कुंभ मेला -- ये मेला केवल प्रयाग में ही होता है , १४४ सालों बाद


  • ईन चारों स्थानों पर जो पवित्र नदियाँ बहती हैं वो इस प्रकार हैं.

हरिद्वार -- गंगा
अल्लाहाबाद -- गंगा और यमुना का संगम
उज्जैन -- शिप्रा
नासिक --  गोदावरी




  • ईस मेले में कई लोग ऐसे दिखेंगे जिन्होने पौराणिक रिवाज़ों के अनुसार सिर्फ़ एक ऑरेंज रंग के कपड़ा ही पहना होगा ( चाहे जितनी भी सर्दी क्यूँ ना हो ) , और अपने माथे पर और शरीर पर राख माला हुआ होगा. इन्हें " नागा सन्यासी " ( Nag Sanyasi )  कहते हैं.

  • इस मेले की महानता है की इस मेले में लाखों की तादार में लोग पवित्र नदी में स्नान करते है .

  • ये कहा जाता है की ऐसा करने से सब पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

                                 आने वाला कुंभ मेला

  • २०१३ ( 2013 ) में महा कुंभ मेला १४  जनवरी ( 14 January ) से प्रयाग में शुरू होगा , जिसमें १०० मिलियन ( 100 million ) लोगों के आने की उमीद है.

  • अगला कुंभ मेला उज्जैन में होगा . उज्जैन में होने वेल मेले को सिंहस्थ “ (Simhastha ) भी कहते हैं.





प्रश्न: कुम्भ का मेला 2013 में कब आयोजित होगा?


जनवरी

फरवरी

मार्च

अप्रैल

सही उत्तर: जनवरी  


प्रश्न: कुम्भ के मेले में किस किस नदी पर स्नान किया जाता है?

गंगा

यमुना

गोदावरी 

तीस्ता

सही उत्तर: गंगा, गोदावरी  


No comments:

Post a Comment