इंदिरा गाँधी ( INDIRA GANDHI )
• इंदिरा गाँधी का पूरा नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी गाँधी था.
• इंदिरा गाँधी जवाहर लाल नेहरू की इकलौती बेटी थी.
• उनका जन्म , १९ नवंबर , १९१७ ( 19 November, 1917 ) को अल्लहाबाद ( Allahabad ) में हुआ.
• इंदिरा गाँधी भारत की तीसरी प्रधानमंत्री बनीं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ( Indian National Congress ) पार्टी के एक केंद्रीय आंकड़ा ( Central Figure ) थी.
• इंदिरा गांधी, प्रधानमंत्री के पद के लिए दूसरी सबसे लंबी सेवा मंत्री (1966-1977 1 और फिर 1980 से 1984 में उनकी हत्या तक) रही हैं और यह पद धारने वाली एकमात्र औरत है.